रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राज्य के कई हिस्सों में नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं बाढ़ और भारी बारिश के चलते कई जिलों के स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए अपने जान जोखिम में डालने पड़ रहे हैं। इसी बीच जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए छुट्टी का ऐलान किया हैं।
धमतरी में एक दिन की छुट्टी
तेज बारिश के कारण जिला प्रशासन ने ऐहतियातन कदम उठाए हैं। धमतरी जिले में कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने आदेश जारी कर सभी शासकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन की छुट्टी घोषित की है।
मोहला-मानपुर में दो दिन की बंदी
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हालात और भी गंभीर हैं। कलेक्टर ने 9 और 10 जुलाई को जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
