गरियाबंद। जिले के छुरा क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। वेटलिफ्टिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी और कई राष्ट्रीय पदक जीत चुकीं संध्या साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वे अपने घर के एक कमरे में फंदे से लटकी हुई पाई गईं, जिससे पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल बन गया है।
‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से प्रसिद्ध थीं संध्या
संध्या साहू को छत्तीसगढ़ में ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से जाना जाता था। वे वेटलिफ्टिंग में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी थीं। खेल जगत में उभरती प्रतिभा के रूप में वे युवाओं और खासकर वेटलिफ्टर्स के लिए प्रेरणा स्रोत थीं।
स्पष्ट नहीं मौत का कारण
संध्या के परिजनों ने बताया कि जब काफी देर तक संध्या कमरे से बाहर आते नहीं देखी, तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। वहां संध्या का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। हालांकि अब तक कोई सबूत या सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे घटना के पीछे की कोई भी वजह स्पष्ट हो सके।
शोक की लहर में डूबा खेल जगत
संध्या की असामयिक मौत से छत्तीसगढ़ के खेल जगत में शोक की लहर है। उनके कोच, साथी खिलाड़ी और खेलप्रेमी स्तब्धता हैं। उनका कहना है कि संध्या एक संघर्षशील और मेहनती खिलाड़ी थी, उनका इस तरह अचानक चले जाना समझ से परे है।
पुलिस की कार्रवाई
छुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया है ताकि सभी पहलुओं पर जांच कर सही निष्कर्ष तक पहुंचा जा सके।
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या संध्या किसी मानसिक दबाव में थी या किसी तरह की परेशानी से जूझ रही थी। छत्तीसगढ़ की यह ‘गोल्डन गर्ल’ अपने प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए पूरे प्रदेश में जानी जाती थी।