240 स्कूलों को मिली राहत, जिला शिक्षा अधिकारी ने की थी मान्यता रद्द, शिक्षा संचालक ने लगाई रोक
240 स्कूलों को मिली राहत, जिला शिक्षा अधिकारी ने की थी मान्यता रद्द, शिक्षा संचालक ने लगाई रोक

रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय ने रायपुर जिले के 240 स्कूलों की मान्यता बहाल कर दी है। शिक्षा संचालक ने इस संबंध में आदेश जारी करने के साथ ही मान्यता समाप्ति की कार्रवाई को एकतरफा बताया।

आदेश को निरस्त करते हुए तर्क दिया गया है कि इतने स्कूलों की मान्यता समाप्त करने के पहले प्रबंधन का पक्ष नहीं लिया गया। इसी वजह से पूर्व के आदेश को निरस्त करते हुए मान्यता बहाल की गई।

रायपुर जिले के 240 स्कूलों की मान्यता पिछले महीने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी चंद्राकर ने समाप्त कर दी थी। उस समय तर्क दिया गया था कि प्रबंधन को बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद उनकी ओर से फीस समिति का गठन नहीं किया गया। बता दें कि स्कूलों को अशासकीय विद्यालय फीस विनयमन अधिनियम 2020 के तहत फीस समिति का गठन करना अनिवार्य है। साथ ही फीस समिति का गठन करने के बाद सूचना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दी जानी थी।

फीस समिति का गठन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि समिति के माध्यम से ही आगामी सत्र के लिए स्कूलों की फीस तय की जानी है। इसके लिए भी स्कूलों को प्रस्ताव तैयार करना था। इसी तर्क के आधार पर एक साथ दो 240 स्कूलों की मान्यता समाप्त करने के आदेश जारी कर दिए गए।

मान्यता बहाल होने से अब स्कूल आगामी सत्र के लिए प्रवेश दे सकेंगे। मान्यता रद्द किए जाने के कारण परिजन असमंजस में थे कि बच्चों को वहां पढ़ाई कराएं या नहीं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…