नर्सिंग स्टाफ
मेकाहारा की 76 नर्सिंग स्टाफ कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित

रायपुर। समाज में नर्सों के योगदान को चिन्हित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 12 मई को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय की ओर से 76 नर्सिंग स्टॉफ को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। इनमें से 7 नर्सिंग स्टॉफ को कोरोना काल में अति उत्कृष्ट सेवा हेतु सम्मान प्रदत्त किया गया। अस्पताल के फिजियोथेरेपी हाल से यह सम्मान समारोह ऑनलाइन जूम मीटिंग प्लेटफार्म पर तथा यू-ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए प्रसारित हुआ।

अम्बेडकर अस्पताल के फिजियोथेरेपी हाल से समस्त नर्सिंग स्टॉफ को ऑनलाइन सम्बोधित करते हुए जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त ने कहा कि दया व सेवा की प्रतिमूर्ति तथा द लेडी विद द लैंप के नाम से प्रसिद्ध फ्लोरेन्स नाइटिंगेल ने नर्सिंग सेवा की शुरुआत कर संपूर्ण विश्व के समक्ष मानवता की सेवा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। निश्चित तौर पर उनके प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए यह खास दिन हम सभी के लिये बहुत मायने रखता है।

इन्हें किया गया सम्मानित

अति उत्कृष्ट सेवा के लिये उत्तरा ठाकुर, शिबू वेनु गोपाल, प्रतिभा नाग, अनामिका देवांगन, अमांदा कुजुर, शेफाली दास एवं अभिलाषा गुजराती सम्मानित हुईं। इनके साथ ही श्रीमती नमिता डेनियल, श्रीमती उर्मिला कुर्रे, दुर्गेश नंदिनी, मंजू आर्या, निशा बघेल, केशरी कौशल , सीता ठाकुर, भावना ध्रुव, गीतांजलि नायर, वीना एक्का, सुशीला भारती, कल्पना साहू, शांति लकड़ा, लक्ष्मी पटेल, दीपमाला कुर्रे, प्रीति खेस तथा नीता राठौर एवं अन्य को भी कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर