कद्दू के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे 78 लाख का गांजा, महासमुंद की पुलिस तस्करों को पकड़ने में हुई सफल
कद्दू के नीचे छिपा कर ले जा रहे थे 78 लाख का गांजा, महासमुंद की पुलिस तस्करों को पकड़ने में हुई सफल

महासमुंद। जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने पिकअप वाहन से गांजा तस्करी कर रहे दो युवको को एन एच 53 पर ग्राम बटकी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस वाहन की चेकिंग की तो कद्दू के नीचे छुपाकर रखे 11 बोरियों मे 390 किलो गांजा मिला । जब्त गांजे की कीमत 78 लाख रुपये बताई जा रही है ।

छत्तीसगढ़ पासिंग के वाहन में हो रही थी

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस सभी चेक प्वाइंट पर जांच कर रही थी, तभी सिंघोड़ा थाना इलाके के चेक पोस्ट में उडीसा की तरफ से एक महिन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक CG15 DU 2657 आ रही थी, जिसे पुलिस ने रोका और जांच की तो उसमे कद्दू के नीचे छुपाकर रखे गए गांजे के बोरे मिले।

सुनियोजित ढंग से चल रही है तस्करी

इस वाहन में दो युवक जय प्रसाद, उम्र 23 वर्ष निवासी सरगुजा , अरविन्द राजवाड़े, उम्र 25 वर्ष निवासी सरगुजा मिले जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस की जांच मे आरोपियो ने बताया कि उन्हे आगे जाकर दूसरे चालक को वाहन देना था। इससे ऐसा लगता है गांजे की तस्करी में लगे अपराधी अपनी पहचान छिपाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहे हैं। वाहन में पकडे गए युवक यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि उन्हें गाड़ी आगे कहां तक ले जाना है, इन्हे यहां से आगे जाकर गाड़ी किसी और के सुपुर्द करनी थी, मगर इससे पहले ही वे पकडे गए।

पुलिस ने इस पूरे मामले मे पुलिस 20 (बी) नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गांजे के श्रोत का पता लगाना शुरू कर दिया है।

देखिये वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर