बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान के बीच 18+ वालों के टीकाकरण मामले पर आज फिर बिलासपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। गौरतलब है कि सीजे की डिवीजन बेंच में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन को लेकर सुनवाई होगी।

बता दें कि कोर्ट ने वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्था को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। इसके अलावा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को टीके के इस्तेमाल को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं।
कोर्ट ने एक वर्ग के सेंटर के बचे हुए टीके का इस्तेमाल दूसरे वर्ग के सेंटरों में होने की बात कही है। कोर्ट का कहना है कि इन उपायों से टीके की बर्बादी नहीं होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…