मुकेश श्रीवास, दंतेवाड़ा। जिले में तैनात CRPF जवानों ने एकबार फिर मानवता का परिचय दिया है। इसबार उन्होंने गर्भवती महिला को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया है। मिली जानकारी के अनुसार 231 बटालियन के जवानों ने दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र आलमपल्ली थाना जगरगुंडा के आयतू ने चार पांच ग्रामीणों की मदद से अपनी गर्भवती पत्नी अयते को कोण्डासावली कैंप तक पहुंचाया।

कैंप के कमांडर ने तुरंत अरनपुर कैंप में संपर्क किया परंतु शाम होने के कारण सहयोग नहीं मिल पाया। उस वक्त मरीज की स्थिति अत्यंत भी खराब होते जा रही थी। ऐसे में वस्तु स्थिति को देखते हुए सीआरपीएफ कैंप के कमांडर अमृत सिंह सहायक कमांडर ने अपने बटालियन मुख्यालय में सूचना कर संभावित खतरों के बावजूद सीआरपीएफ कैंप की एंबुलेंस में गर्भवती महिला को दंतेवाड़ा मुख्यालय जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

महिला गंभीर हालत की जानकारी मिलते ही पहले से बटालियन मुख्यालय में उपस्थित थी। अधिकारी संजय कुमार ने पहले ही बटालियन से फार्मासिस्ट को बुलाकर जिला हॉस्पिटल (Hospital) में रखा था। इससे गर्भवती महिला को तुरंत उपचार मिल पाया। महिला को सहीं समय उपचार उपलब्ध कराने के लिए गांव वालों ने सीआरपीएफ (CRPF) कैंप के जवानों व अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। सीआरपीएफ कैंप जवानों अधिकारियों ने गांव वालों को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।