जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने आज नगर पंचायत सारागांव में अपने निवास परिसर में जिला स्तरीय वजन त्यौहार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 12 माह के नन्हें सम्राट और 21 माह के शौर्य का वजन और ऊंचाई नापी गई। दोनों का वजन पोषण के सामान्य स्तर की श्रेणी में पाया गया। विधानसभा अध्यक्ष और सांसद महंत ने दोनों बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस मौके पर डाँ महंत ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों के पोषण स्तर की जांच पूरी करें । कुपोषित व गंभीर कुपोषित बच्चों को योजना के अनुसार लाभान्वित एवं उपचार कर पोषण के सामान्य स्तर में लाएं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर लक्ष्य पूरा करें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…