टीआरपी डेस्क। आज देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन है। रक्षामंत्री के 70वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं पीएम मोदी के साथ बीजेपी के अन्य नेताओं ने भी राजनाथ सिंह के लंबी उम्र की कामना भी की है। इसके अलावा PM मोदी ने ट्वीट कर राजनाथ सिंह की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के शानदार व्यक्तित्व और बुद्धिमत्ता का हर कोई मुरीद है।

Best wishes to our senior Cabinet colleague Shri @rajnathsingh Ji on his birthday. He is admired across the spectrum for his warm personality and wisdom. He is an outstanding Parliamentarian and administrator. Praying for his long and healthy life in service of our nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2021
राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
PM मोदी ने यह भी लिखा कि वह एक उत्कृष्ट सांसद और प्रशासक हैं। देश सेवा के लिए उनके लंबे जीवन और स्वास्थ्य की प्रार्थना। पीएम मोदी की शुभकामनाओं का आभार जताते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा शुभकामनाओं और अच्छे शब्दों के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद। आपके कुशल नेतृत्व में भारत मजबूत होकर उभरा है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमारा देश सकारात्मक बदलाव के मुहाने पर है।
Thank you Pradhanmantri ji for your good wishes and kind words.
India under your astute leadership has emerged stronger and I firmly believe that our country is at the cusp of a positive transformation. https://t.co/0u7ovVFv5M
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 10, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दीं शुभकामनाएं
PM मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा अध्यक्ष जे.पी नड्डा सहित कई अन्य नेताओं ने भी सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शाह ने ट्वीट कर कहा कि रक्षामंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। अपनी संगठन कुशलता से पार्टी को मजबूत बनाने में राजनाथ जी का अहम योगदान है। मोदी जी के नेतृत्व में उन्होंने सशस्त्र बलों को और सशक्त किया है। उनके स्वास्थ्यपूर्ण जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं।
रक्षामंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री @rajnathsingh जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। अपनी संगठन कुशलता से पार्टी को मजबूत बनाने में राजनाथ जी का अहम योगदान है। मोदी जी के नेतृत्व में उन्होंने सशस्त्र बलों को और सशक्त किया है। उनके स्वास्थ्यपूर्ण जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 10, 2021
राष्ट्र के प्रति समर्पण और संगठनात्मक कौशल प्रेरणादायक- जेपी नड्डा
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रक्षामंत्री को बर्थडे की बधाई देते हुए लिखा कि राजनाथ सिंह जी आपको जन्मदिन की बधाई, अपने मिलनसार स्वभाव और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मजबूत जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं। पार्टी के लिए आपका अपार योगदान, राष्ट्र के प्रति समर्पण और संगठनात्मक कौशल प्रेरणादायक है। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।
Warm birthday greetings to Hon. Shri @rajnathsingh Ji, known for his amiable nature and strong connect with party workers.
Your immense contribution to the party, dedication to the nation and organisational skills are inspiring.
I pray for your good health and long life. pic.twitter.com/ttbluGx0wI— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 10, 2021
रक्षामंत्री का जेपी नड्डा को धन्यवाद
जेपी नड्डा के बधाई संदेश के जवाब में राजनाथ सिंह ने लिखा आपकी बधाई और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपके नेतृत्व में भाजपा संगठन देशभर के दूर-दराज के क्षेत्रों में गहरा होते हुए विस्तार कर रहा है। मुझे विश्वास है कि BJP देश और लोगों की सेवा में अनुकरणीय यात्रा जारी रखेगी।
Thanks for your greetings and good wishes Adhyakshji.
The BJP organisation under your stewardship is deepening and expanding further in far-flung areas, across the country.
I’m confident that the BJP will continue its exemplary journey in service to the nation & the people. https://t.co/il3qy0uQFR
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 10, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…