गरियाबंद : मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने युवक को बेरहमी से मारा
गरियाबंद : मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने युवक को बेरहमी से मारा

गरियाबंद। नक्सलियों द्वारा मुखबिरी के आरोप में एक युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना मैनपुर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित आमामोरा गांव की है। जिसके बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के 35 वर्षीय परशुराम की कल शाम नक्सलियों ने लाठी ठंडे से पीटकर हत्या कर दी। परशुराम पर नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि सोनबेड़ा, धर्मबांधा, खोलीबतर (SDK) एरिया कमेटी द्वारा युवक की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल गांव के सरपंच शव को लेकर मैनपुर पहुंच रहे हैं। उसकी जांच के बाद ही युवक की हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर