टीआरपी डेस्क। टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने गुरुवार को अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान से शादी रचाई है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज निभाए और पत्नी अंजुम खान के साथ दुआ मांगी। इस खुशखबरी की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर दी।

यह भी पढ़े: टीम इंडिया को बड़ा झटका, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत निकले कोरोना पॉजिटिव
We loved with a love which was more than love …
And now this is where our forever starts ❤️Just Married …
16-07-2021 #togetherforever pic.twitter.com/2SlVDNeO2h— Shivam Dube (@IamShivamDube) July 16, 2021
उन्होंने लिखा, ‘हमने प्यार से प्यार किया, जो मोहब्बत से ज्यादा था और अब हमारी हमेशा के लिए जिंदगी शुरू होती है। जस्ट मैरिड 16-07-2021.’ शिवम तस्वीर में अंजुम को अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं। एक में दोनों दुआ मांगते दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़े: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर मंडराया खतरा, टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
बता दें, शिवम दुबे कुछ समय के लिए टीम इंडिया में भी शमिल हुए थे और उन्हें कई मौके भी दिए गए थे। हालांकि, अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए भी टीम में शामिल नहीं किया गया। उन्होंने पिछले साल फरवरी में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
शिवम अब तक 1 वन-डे और 13 टी-20 मैच में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने अब तक खेले 13 टी-20 मैचों में 17.50 की औसत से 105 रन बनाए हैं। वहीं, IPL में शिवम राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अब तक खेले 21 मैचों में 19.62 की औसत से 314 रन बनाए हैं। पिछले सीजन तक शिवम कप्तान विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…