नेशनल डेस्क। देशभर में अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है। देशभर में पिछले 6 दिनों के आंकड़े को देखा जाए तो हर दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 40,134 नए कोरोना केस आए और 422 संक्रमितों की जान चली गई है। देश में केरल सबसे प्रभावित देश है में सबसे ज्यादा 20,728 नए मामले सामने आए। इस सबके बीच अच्छी खबर यह है कि देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,946 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
कोरोना संक्रमण के कुल मामले
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 16 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से ज्यादा है।कुल 4 लाख 13 हजार 718 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
एक्टिव केस मामले में देश 8वे नंबर पर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.30 फीसदी हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…