नई दिल्ली। Coronavirus Cases in India देश में कोरोना (Corona) के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के आस-पास रह रही है। कई राज्यों में कोरोना की स्थिति ज्यादा खतरनाक हो चुकी है। इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले तीसरी लहर (Third Wave) के संकेत देने लगे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब 4 लाख 6 हजार 822 एक्टिव केस मिले हैं, जबकि 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इस दौरान 491 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 6 हजार 822 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार 771 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। अब तक कोरोना से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 50,68,10,492 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 55,91,657 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…