टीआरपी डेस्क। साल 2015 की UPSC टॉपर IAS टीना डाबी और उनके IAS पति अतहर आमिर के तलाक को अदालत ने मंजूरी दे दी है। दोनों ने आपसी सहमति से करीब 9 माह पहले जयपुर के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी।

बता देें कि मार्च 2018 में दोनों ने शादी की थी। IAS अफसरों की यह शादी काफी चर्चा में रही थी। अतहर कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है।
टीना जब UPSC की टॉपर बनी थीं, उसी साल अतहर सेकेंड पोजिशन पर रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में टीना और अतहर एक-दूसरे के करीब आए और शादी करने का फैसला ले लिया। दोनों ही राजस्थान कैडर के अफसर हैं। फिलहाल टीना जयपुर में फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर हैं। अतहर डेपुटेशन पर जम्मू एंड कश्मीर में तैनात हैं।
शादी के बाद टीना ने कुछ समय बाद अपने सरनेम के आगे खान लगा लिया था। तलाक की अर्जी से कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम से खान सरनेम हटा दिया था। इसी के बाद अतहर ने भी टीना को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर….