भाजपा ने नगर निगम के जोन कार्यालयों का किया घेराव, अनेक मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास
भाजपा ने नगर निगम के जोन कार्यालयों का किया घेराव, अनेक मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा आज सुबह रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोन कार्यालयों का घेराव किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया। भाजपा के विधायकों और अन्य प्रमुख नेताओं ने भी इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

आवेदन और निवेदन की राणनीति

भाजपा रायपुर जिला द्वारा जनता की समस्याओं को लेकर शासन को आवेदन और निवेदन देने की रणनीति बनाई गई थी। इसी कड़ी में निगम के सभी 10 वार्डों में प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को वार्ड में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया गया और समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए ज्ञापन दिया गया। साथ ही सरकार को घोषणा पत्र में किए गए वादे याद दिलाए गए।

पूरे नगर निगम के जोन कार्यालयों में हुए इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कहीं सीमित कार्यकर्त्ता नजर आये तो कहीं भारी भीड़ रही। यहां जोन क्रमांक 2 शहीद स्मारक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी व सूर्यकांत राठौर तथा जोन 04 मोती बाग में बृजमोहन अग्रवाल एवं रमेश ठाकुर ने घेराव में हिस्सा लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर