सुप्रीम कोर्ट से आईपीएस GP सिंह को मिली बड़ी राहत, गिरफ़्तारी पर लगाई रोक
सुप्रीम कोर्ट से आईपीएस GP सिंह को मिली बड़ी राहत, गिरफ़्तारी पर लगाई रोक

नई दिल्ली। राजद्रोह के आरोप से घिरे आईपीएस अधिकारी जी पी सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी रहत मिली है। छत्तीसगढ़ की पुलिस द्वारा जी पी सिंह को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह उनकी तलाश की जा रही थी। इसी के सन्दर्भ में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और कोर्ट ने जीपी सिंह की गिरफ़्तारी पर फ़िलहाल रोक लगा दी है।

गौरतलब है कि जीपी सिंह के निवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले के साथ ही राजद्रोह का अपराध दर्ज किया गया। तब से जीपी सिंह फरार चल रहे थे, हालाँकि इस दौरान उन्हें पूछताछ के लिए कई बार नोटिस जारी किया गया, मगर हर बार बीमारी का बहाना बनाकर वह पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए। उन्हें अपनी गिरफ़्तारी का डर था। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से उन्हें रहत मिल गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर