रायपुर। छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे सभी कांग्रेसी विधायकों ने छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के घर डेरा डाल दिया है। वहीं सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुंच चुके हैं। सूत्रों से जानकारी आ रही है कि राहुल गांधी से वे शाम 4 बजे मुलाकात कर सकते हैं।

इस बीच सत्ता के गलियारे से हैरान करने वाली एक और खबर सामने आ रही है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. रेणु जोगी भी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ही मुलाकात करने वाली हैं। ऐसे में अटकले तेज हो गई हैं कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कांग्रेस में विलय की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
बता दें कि जनता कांग्रेस के विधानसभा में 4 विधायक हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा गठबंधन ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 7 सीटें जीती थीं। अजीत जोगी के निधन के बाद से पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी के चार विधायकों में से देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा कांग्रेस के साथ खड़े हो गए हैं। जनता कांग्रेस के कई बड़े नेता वापस कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।
कांग्रेस से भूपेश बघेल के ये नेता पहुंचे हैं दिल्ली
सीएम भूपेश के समर्थन में सांसद छाया वर्मा, मंत्री डा. शिव डहरिया, अमरजीत भगत, अनिला भेड़िया, विकास उपाध्याय, प्रतिमा चंद्राकर, लक्ष्मी ध्रुव, रश्मि सिंह, विनय जायसवाल, भुवनेश्वर बघेल, बृहस्पत सिंह, आशीष छाबड़ा, चंद्रदेव राय, गुरुदयाल बंजारे, प्रकाश नायक, किस्मतलाल नंद, चिंतामणी महाराज, द्वारिकाधीश यादव, कुलदीप जुनेजा, कुंवर सिंह निषाद, दलेश्वर साहू, गुलाब कमरो, यूडी मिंज, पुरुषोत्तम कंवर, शकुंतला साहू, शिशुपाल सोरी, विनोद चंद्राकर, देवेन्द्र यादव और ममता चंद्राकर शामिल हैं। कुछ और मंत्री विधायकों के दिल्ली पहुंचने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के भी जल्द दिल्ली पहुंचने की बात कही जा रही है।
Congress MLAs from Chhattisgarh reach the residence of Chhattisgarh Congress in-charge PL Punia in Delhi
MLA Devendra Yadav says, "We will put forth our views before the party high command." pic.twitter.com/L08nME5wOl
— ANI (@ANI) August 27, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…