रायपुर। दिल्ली के दौरे के बाद विधायकों के साथ स्पेशल प्लेन से रायपुर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एयरपोर्ट पर कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। शोरगुल के बीच मिडिया से बातचीत में भूपेश बघेल ने बताया कि राहुल गाँधी से कई मुद्दों पर बात हुई है, दिल खोलकर बात हुई है। उनके आमंत्रण पर राहुल गाँधी अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, वे बस्तर भी जायेंगे।

भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी यहां आने के बाद सभी वर्ग से मुलाकात करेंगे और छत्तीसगढ़ के विकास का मॉडल देखेंगे और इसको लेकर पूरे देश में लेकर जायेंगे। उन्होंने बताया कि राहुल गाँधी अब छत्तीसगढ़ के दौरे पर आते रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पद को लेकर हो रही चर्चाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं कहा और केवल राहुल गाँधी से चर्चा और उनके दौरे के बारे में ही बताया।
देखिये वीडियो :
दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटे @bhupeshbaghel ने कहा- छत्तीसगढ़ के विकास का मॉडल देखने आएंगे @RahulGandhi @INCChhattisgarh @BJP4CGState @drramansingh @INCIndia @IYCChhattisgarh @ChhattisgarhPMC #bhupeshbaghel #RahulGandhi #Delhi #meeting21 #TRP #News #UPDATES https://t.co/rviK2yE7Mx pic.twitter.com/kvQvbpQfZi
— The Rural Press (@theruralpress) August 28, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…