एक भारत श्रेष्ठ भारत : गुजरात के विधायकों का दल छत्तीसगढ़ के दौरे पर, सिरपुर में सूरत के सिक्के मिलने की जानकारी से प्रभावित हुआ दल
एक भारत श्रेष्ठ भारत : गुजरात के विधायकों का दल छत्तीसगढ़ के दौरे पर, सिरपुर में सूरत के सिक्के मिलने की जानकारी से प्रभावित हुआ दल

महासमुंद। एक भारत श्रेष्ठ भारत के कार्यक्रम के तहत आज गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में 10 विधायकों अधिकारियों कर्मचारियों सहित 15 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल सिरपुर भ्रमण पर रहा। गुजरात विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह सूरत के प्राचीन सिक्के सिरपुर में मिले हैं, उससे यह पता चलता है कि छत्तीसगढ़ और गुजरात के बीच संबंध सदियों से रहे हैं।

राज्यों की संस्कृति और परंपरा को जोड़ने का कार्यक्रम

केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा विभाग एवं मानव संसाधन विभाग के द्वारा एकता राष्ट्रीय एकता की भावना, समृद्ध विरासत, संस्कृति, परंपराओं के जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम का समन्वय के तहत गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य को साझेदार राज्य बनाया जा गया है। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 26 से 30 अगस्त तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर यह विधायक, विधानसभा अध्यक्ष और अधिकारी कर्मचारी रहेंगे। इसी कार्यक्रम के तहत आज सिरपुर का भी भ्रमण किया गया।

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने कहा कि यहां आने के बाद हमें बहुत अच्छा लगा, बहुत नजदीक से हमने सिरपुर और छत्तीसगढ़ को देखा है। सिरपुर में खुदाई के दौरान गुजरात के सूरत के कुछ सिक्के भी मिले हैं। इससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ और गुजरात पहले से ही आपस में जुड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि पूर्व में जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार थी, तब भी छत्तीसगढ़ और गुजरात की जोड़ी बनाकर एक दूसरे के राज्यों में भ्रमण और संस्कृति के आदान-प्रदान का कार्यक्रम चलाया गया था। अब केंद्र के एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत भी दोनों राज्यों को जोड़ा गया है। इस दल ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दस महंत से मुलाकात की, इसके बाद छत्तीसगढ़ के प्राचीन स्थलों के दौरे पर है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर