रायपुर। सोमवार को 2008 बैच के आईपीएस प्रशांत अग्रवाल ने पदभार ग्रहण किया और राजधानी रायपुर में पुलिस अधीक्षक की बागडोर संभाली। इस अवसर पर एसएसपी अजय यादव भी उपस्थित रहे। प्रशांत कुमार अग्रवाल 2008 बैच के आईपीएस अफसर हैं और रायपुर से पहले दुर्ग में वे बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। 2010 में वे छत्तीसगढ़ कैडर में शामिल हुए थे।

मीडिया से बात करते हुए प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी साथ ही ऐसे अपराध जो संगीन हैं उनकी स्टडी करके फोकस किया जाएगा। वहीं अवैध सामग्री की बिक्री को रोकने का कार्य प्रमुख एजेंडे में शामिल है।

विभाग में अनुशासन रखने की कोशिश
एसपी अग्रवाल ने कहा की कोई भी विभाग हो उसमें अनुशासन का होना बेहद जरूरी है। हमारी कोशिश रहेगी की पुलिस विभाग में अनुशासन बरकरार रहे और शांति व्यवस्था सही रहे इसलिए डिसिप्लिन को लेकर भी कार्य योजना तैयार की जाएगी और इस पर सभी लोगों की बैठक लेकर चर्चा की जाएगी।
निगम और यातायात पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाएगा। एसपी ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था को सही रखने के लिए निगम और ट्रैफिक पुलिस के साथ बैठकर कार्ययोजना बनाई जाएंगी। साथ ही ऐसे स्पॉट जहां अधिक ट्रैफिक होता है उन्हें चिन्हांकित करके वहां किस प्रकार से यातायात को दुरुस्त किया जाएगा उस पर चर्चा की जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…