गुजरात के 17 वें सीएम के रूप में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ, अमित शाह समेत कई BJP नेताओं ने दी बधाई
गुजरात के 17 वें सीएम के रूप में भूपेंद्र पटेल ने ली शपथ, अमित शाह समेत कई BJP नेताओं ने दी बधाई

गुजरात। विधानसभा चुनाव से एक साल पहले गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री बदला है। भूपेंद्र पटेल ने राज भवन में गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। राजभवन में राज्‍यपाल आचार्य देवव्रत ने नए सीएम भूपेंद्र पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

बता दें कि गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पटेल को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए रविवार को आमंत्रित किया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद गुजरात के नए सीएम भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। समारोह में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी मौजूद थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर