रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsconline.nic.in में जा कर 12 अक्टूबर तक एप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती से आयोग सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सर्विस के तहत ग्रुप ए व बी के 247 पदों पर भर्ती करेगा। इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2022 को होगा। साथ ही इसके लिए 22 सितंबर 2021 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं।

योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। अपयेरिंग स्टूडेट्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य आवेदकों की 2 जनवरी 1992 से पहले और 01 जनवरी 2001 के बाद न हुआ हो वहीं 2022 को कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
महत्वपूर्ण तारीखें
यूपीएससी ईएसई नोटिफिकेशन जारी- 22 सितंबर 2021
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत – 22 सितंबर 2021
आवेदन की आखिरी तारीख – 20 अक्टूबर 2021
प्रीलिम्स तारीख – 20 फरवरी 2022
एडमिट कार्ड – परीक्षा से कुछ दिन पहले
प्रीलिम्स रिजल्ट – मार्च/अप्रैल 2022
फीस
सामान्य व ओबीसी – 200 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग – निशुल्क
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों की इस भर्ती अभियान में तीन चरणों से गुजरने के बाद सरकारी नौकरी मिलेगी। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा जो कुल 500 अंकों की होगी। दूसरा चरण 600 अंकों की मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण इंटरव्यू राउंड होगा जिसमें उम्मीदवारों को कुल 200 अंकों से में क्वालिफाईंग मार्क्स हासिल करने हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…