रायपुर। अमेरिका के हास्टन में हाउडी मोदी के आयोजन को एक हफ्ते का वक्त बीत गया है, जिसकी दुनिया भर में जमकर चर्चा हुई और भारत में मीडिया ने जमकर के तारीफ के पूल बांधते हुए हाउडी मोदी को दुनिया का बेहतरीन कार्यक्रम तक करार दे दिया। भारत में तो कार्यक्रम की सफलता की चर्चा रही, लेकिन अमेरिका में इस बात की चर्चा रही की भारतीय मूल के स्टैंड अप कमेडियन हसन मिन्हाज को कार्यक्रम में एंट्री क्यों नहीं दी गई। जबकि कार्यक्रम में अमेरिका में भारतीय मूल की शख्सियत की ब्रीफ दिखाई गई, उसमें हसन मिन्हाज को दिखाया गया कि किस तरह हसन मिन्हाज ने स्टैंड अप कमेडी में अमेरिका में भारत का नाम रौशन किया है।

हसन मिन्हाज को क्यों नहीं दी गई एंट्री
भारतीय मूल के हसन मिन्हाज अमेरिका में स्टैंड अप कमेडी के लिए मशहूर है। कार्यक्रम के आयोजकों ने ये कहकर उन्हें एंट्री नहीं दी कि उनके कंटेंट में पीएम मोदी का मजाक उड़ाया गया है। हसन मिन्हाज ने कार्यक्रम स्थल के बाहर बैठकर ही अपने मोबाइल में कार्यक्रम को देखा।
हसन मिन्हगाज को एंट्री ना देकर आयोजकों ने पीएम मोदी की टीम को खुश करने की कोशिश तो की, लेकिन दुनिया भर में एक कलाकार को एंट्री ना देकर अपनी संक्रीण सोच का परिचय दिया जबकि पूरी दुनिया में भारत सहिष्णुता के लिए जाना जाता है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें