टीआरपी डेस्क। Government Jobs : भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) में दसवीं पास कर चुके युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। नौसेना ने अपने 300 सेलर (एमआर) के पदों पर 10वीं पास युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 29 अक्तूबर 2021 से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होगी। उम्मीदवार भारतीय नौसेना के आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के आधार पर होगा।

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
भारतीय नौसेना के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों का देश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना जरूरी है। उम्मीदवार की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होनी चाहिए।
भारतीय नौसेना (इंडियन नेवी) भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2021
- आवेदन की आखिरी तारीख- 2 नवंबर 2021
- परीक्षा की तारीख- अभी तय नहीं
- ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- अप्रैल 2022
वेतन- ट्रेनिंग के दौरान 14,600 प्रति महीना, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवार को रक्षा विभाग मैट्रिक्स के लेवल 3 वेतन के आधार पर 21,700- Rs.69,100 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा मिलीट्री सर्विस पे(एमएसपी) 5200 रुपए प्रति महीना और डीए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
परीक्षा पैटर्न
- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमे विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे।
- प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होंगे।
- प्रश्न का लेवल 10वीं का होगा। इसका सिलेबस www.joinindiannavy.gov.in पर उपलब्ध है।
- परीक्षा के दिन ही उम्मीदवारों का शारीरिक परीक्षण होगा। इसमें उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी की दौड़, 20 उठक बैठक और 10 पुश-अप करने होंगे।
- भारतीय नौसेना दसवीं भर्ती में आवेदन कैसें करें
- उम्मीदवार नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर के इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
- अपनी इ-मेल आईडी से पंजीयन करें।
- पंजीकृत इमेल से लॉग इन करें और Current Opportunities के लिंक पर क्लिक करें।
- Apply बटन पर क्लिक करें।
- फॉर्म में अच्छी तरह से सभी जरूरी जानकारियां भरे और एक बार चेक कर लें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…