Sachin-Sawant

टीआरपी डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) कांग्रेस Congress) में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्य में उसके मुख्य प्रवक्ता सचिन सावंत (Sachin Sawant) ने कथित तौर पर अपना पद छोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उनकी यह कार्रवाई पार्टी के राज्य प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) द्वारा की गई नई नियुक्तियों के विरोध में हुई है।

ऐसी खबर है कि नाना पटोले के कदम से परेशान सचिन सावंत ने कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में अपने लिए नई भूमिका का अनुरोध किया है। बता दें कि पटोले ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के पूर्व नेता अतुल लोंधे को महाराष्ट्र कांग्रेस का नया मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है। लोंधे 2016 में कांग्रेस में शामिल हुए थे।

10 साल से मुख्य प्रवक्ता रहे कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत को कथित तौर पर सहायक प्रवक्ता के पद पर डिमोट कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार्रवाई से गुस्साए सचिन सावंत ने मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया। सावंत ने अपने ट्विटर अकाउंट से भी अपना पद हटा दिया है। हालांकि मीडिया के सामने उन्होंने मुख्य प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने या अपने राज्य प्रमुख के साथ किसी भी अनबन से इनकार किया है। मगर उन्होंने जानकारी दी कि सोनिया गांधी को नई भूमिका के लिए चिट्ठी जरूर लिखी है। जिसमें उन्होंने अपने वर्तमान पद से मुक्त करने के लिए कहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर