देश में अब भी जारी है कोरोना वायरस का खतरा! पिछले 24 घंटे में मिले 13451नए केस, 585 मरीजों की हुई मौत
देश में अब भी जारी है कोरोना वायरस का खतरा! पिछले 24 घंटे में मिले 13451नए केस, 585 मरीजों की हुई मौत

नेशनल डेस्क। देशभर में चले जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन के बाद भी कोरोना वायरस का खतरा जारी है इसी बीच जारी जानलेवा कोरोना वायरस की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 451 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 585 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 55 हजार 653 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 21 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 62 हजार 661 है. देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 35 लाख 97 हजार 339 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 55 लाख 89 हजार 124 डोज दी गईं। जिसके बाद देश में अबतक 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर