Gold Silver Price Today

बिजनेस डेस्क। Gold Price Today सप्ताह के तीसरे दिन सराफा बाजार में सोने को 0.10 फीसदी या 58 रुपये की गिरावट के साथ 47,763 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते देखा गया। वही चांदी की बात करें तो इसमें 0.02 फीसदी या 10 रुपये की तेजी के साथ 64,999 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखी गई।

बता दें सोने की कीमत अक्टूबर 2020 में लगभग 51 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थी। इस हिसाब से इस वर्ष मौजूदा समय में सोना करीब 4 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है। असमान वैश्विक आर्थिक सुधार और डॉलर के मुकाबले रुपये में उतार-चढ़ाव से कीमती धातुओं की कीमत प्रभावित होती रहती है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jewelers Association) के मुताबिक, हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 48,171 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि चांदी 65,453 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी।

अक्टूबर महीने में अब तक सोने की हाजिर कीमत 2,300 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई है, जबकि समीक्षाधीन अवधि के दौरान चांदी लगभग 7,350 रुपये प्रति किलोग्राम उछल गई है।

वैश्विक बाजार में हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1,788.66 डॉलर प्रति औंस पर था। अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी गिरकर 1,790.60 डॉलर पर आ गया।

हाजिर चांदी 0.8 फीसदी गिरकर 23.95 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। प्लेटिनम 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1,020.61 डॉलर और पैलेडियम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 2,005.51 डॉलर पर बंद हुआ।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर