अब 'हर घर दस्तक' अभियान के तहत होगा कोरोना टीकाकरण, घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

टीआरपी डेस्क। कोरोना संक्रमण को देखते हुए देश में अब तक 1 अरब 4 करोड़ 86 लाख 82 हजार 689 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें पहली खुराक लेने वालों की संख्या 72 करोड़ 80 लाख 82 हजार 38 और दूसरी खुराक 32 करोड़ 6 लाख 561 पहुंच चुकी है।

गांव-गांव शहर-शहर में टीकाकरण का काम जोरों पर है और लोग भी अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र जाकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं. लेकिन कई राज्यों में कोरोना के पूर्ण टीकाकरण का काम थम गया है, जिसके तहत सरकार अब एक नया अभियान चलाने जा रही है.

दरअसल सरकार अब खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है, जिसके तहत केंद्र जल्द ही ऐसे लोगों के लिए ‘हर घर दस्तक’ शुरू करेगा, जिनका अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार खराब प्रदर्शन वाले जिलों में घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण के लिए अगले महीने के दौरान ‘हर घर दस्तक’ अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को घातक वायरस से बचाव के लिए पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के एक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान मांडविया ने कहा, ‘कोई भी जिला ऐसा नहीं रहना चाहिए जहां पूर्ण टीकाकरण नहीं हो.’

उन्होंने कहा, ‘हर घर दस्तक अभियान जल्द ही खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों में लोगों को पूर्ण टीकाकरण के लिए उत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए शुरू होगा. आइए, हम सभी पात्र लोगों को नवंबर 2021 के अंत तक कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक देने का लक्ष्य रखें.’

मांडविया ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को धनवंतरी जयंती के अवसर पर दो नवंबर को अभियान शुरू करने का सुझाव दिया. ऐसे लगभग 48 जिलों की पहचान की गई है जहां पात्र लाभार्थियों में से 50 फीसदी से भी कम लोगों ने पहली खुराक ली है.

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर