मुंबई। क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान 27 दिन बाद आखिरकार शनिवार को जेल से बाहर आ गए हैं। आर्यन को लेने के लिए शाहरुख खान खुद आर्थर रोड जेल पहुंचे थे। अब वे बेटे को लेकर मन्नत के लिए रवाना हो गए हैं।

आर्यन के दोस्त अरबाज की शाम तक हो पाएगी रिहाई
आज सुबह 5.30 बजे आर्थर रोड जेल की जमानत पेटी खोली गई, जिसके बाद आर्यन की जमानत के कागज जेल के अंदर पहुंच गए। जेल सुप्रिटेंडेंट नितिन वायचाल ने बताया कि आर्यन के रिलीज ऑर्डर मिल गए हैं और रिहाई की प्रक्रिया जारी है। वहीं आर्यन के दोस्त अरबाज की रिहाई शाम तक हो पाएगी। अरबाज के पिता असलम मर्चेंट ने खुद ये जानकारी दी है।
बता दें कि शुक्रवार देर शाम उनका जमानती ऑर्डर जेल की जमानत पेटी में पहुंच चुका था, लेकिन शाम 5.30 बजे तक जेल अधिकारियों के पास नहीं पहुंच पाया था।
सेशन कोर्ट से जमानत के कागजात लेकर वकील सतीश मानशिंदे खुद आर्थर रोड जेल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन उन्हें पहुंचने में देरी हो गई। इससे पहले, एक्ट्रेस जूही चावला ने सेशन कोर्ट पहुंचकर आर्यन के बेल बॉन्ड पर साइन किए थे।