क्राइम: काशीराम नगर में चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक की तलाश करते 2 गिरफ्तार
क्राइम: काशीराम नगर में चोरी का मोबाइल बेचने ग्राहक की तलाश करते 2 गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के काशीराम नगर में बिना नंबर दोपहिया वाहन में सवार दो युवकों को चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते तेलीबांधा पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10 मोबाइल बरामद किए गए हैं।

तेलीबांधा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि काशीराम नगर में बिना नंबर दोपहिया वाहन में सवार दो युवक अपने पास अनेक मोबाइल फोन रखें हैं। दोनों सस्ते दाम में फोन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

पुलिस ने मुखबिर के बताए हुलियों के लड़कों एवं वाहन की पतासाजी कर उनकी घेरा बंदी कर धरदबोचा। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने का किया, जिन्हें पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम मोहम्मद अकबर शेख एवं आकाश सिक्का निवासी कचना खम्हारडीह का होना बताया। पुलिस की तलाशी में दोनों के पास कुल 10 मोबाइल जब्त किए गए हैं।

आरोपियों इन मोबाइल फोन को अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी करने की बात कबूल की है। आरोपियों के पास मिली दो प​हिया वाहन को भी जब्त कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर