छत्तीसगढ़: सिम्स के एक डॉक्टर निकले कोरोना पॉजिटिव, रोजाना देखते हैं 200 से ज्यादा मरीज

बिलासपुर। रोजाना 200 से ज्यादा मरीजों को देखने वाले सिम्स में स्किन विभाग के एचओडी डॉ. जेपी स्वाइन कोरोना संक्रमित मिले हैं। डॉक्टर स्वाइन के पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।

साथ ही डॉक्टर स्वाइन से इलाज करवाने पहुंचे मरीज भी बेहद चिंतित हैं। डॉक्टर के संपर्क में आने वाले सभी डॉक्टरों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। वही जांच के लिए सैंपलों को लैब भेज दिया गया है।

अस्पताल कर्मचारियों में भय का माहौल तो है ही अब पिछले कुछ दिनों में डॉक्टर के पास उपचार के लिए पहुंच चुके मरीजों की भी चिंता बढ़ गई है। बता दें कि प्रदेश में कल 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी और 29 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर