गरियाबंद। यहां सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक जवान उदयवीर सिंह उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला था। गरियाबंद से २४ किलोमीटर दूर दर्रीपारा स्थित सीआरपीएफ कैंप में यह घटना घटी। बताया जा रहा है कि जवान उदयवीर सिंह ने आज शाम एके-47 से खुद पर गोली चला दी, इस दौरान दो गोलियां जवान के सिर पर लगी।


इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गरियाबंद एसपी जे.आर.ठाकुर ने बताया कि आत्महत्या की वजह क्या थी यह जांच का विषय है। मृतक जवान उदयवीर सिंह एस आई रैंक का था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…