जिसका डर था वही हो रहा... तेजी से बढ़ रहे हैं ओमिक्रॉन के मामले, ऐसी रही हालत तो फरवरी में मिलेंगे एक दिन में 14 लाख केस

मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में ओमिक्रॉन का पहला मामला समने आया है। यहां सात वर्षीय एक किशोर को कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया गया है। यह जानकारी बुधवार को स्वास्थ्य आधिकारियों ने दी।

किशोर अपने परिवार के साथ आबू धाबी से वापस आया था। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शमशाबाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना के नमूनों का औचक जांच में उसे संक्रमित पाया गया।

मुर्शिदाबाद जिले के सूत्रों ने बताया कि लड़का फरक्का प्रखंड के बेनिग्राम गांव का रहने वाला है। हवाई जहाज से उसको राज्य में लाया गया है तथा उसको रिश्तेदार के घर पर एकांतवास में रखा गया है। बेनिग्राम इलाके को निषेध क्षेत्र धोषित कर दिया गया है।

मुर्शिदाबाद के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि किशोर को किसी तरह की चिकित्सा की जरुरत होगी तो उसको सरकारी अस्पताल में ले जाया जाएगा। इसके लिए सारा इंतजाम किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net