नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ने दुनियाभर में दहशत का माहौल फैला दिया है। ओमीक्रॉन वैरिएंट छोटे हो या बड़े सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। इसी कड़ी में खबर मिल रही है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन का साया अब Miss World 2021 में भी पड़ा है।

जिसकी वजह से Miss World 2021 को आयोजकों ने स्थगित कर दिया है। ये इवेंट भारतीय समयानुसार 17 दिसंबर सुबह 4.30 पर शुरू होना था लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है।
भारतीय कंटेस्टेंट की भी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मिस इंडिया रही मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) समेत 17 प्रतियोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, सभी को पोर्टो रीको में आइसोलेशन में रखा गया है। मानसा वाराणसी भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट में हिस्सा लेने वाली थीं। वह मिस इंडिया 2020 रह चुकी हैं।
90 दिनों के अंदर आयोजित किया जाएगा Miss World 2021
आयोजकों ने बताया कि अगले 90 दिनों के अंदर उसी जगह पर मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगियों और संबंधित कर्मचारियों को क्वांरटाइन, निगरानी में रखा जा रहा है। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा मंजूरी मिलने पर उन्हें घर वापिस लौटने की परमिशन दी जाएगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…