दुर्ग। Facebook पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले युवक को सुपेला थाने की पुलिस ने दबोच लिया है। उसके खिलाफ सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने बताया कि आरोपी संतोष ठाकुर के खिलाफ सुपेला थाने में धारा 292 और आइटीएक्ट के तहत मामला कायम किया गया था। जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। आरोप है कि उसने CM Bhupesh Baghel के खिलाफ अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते हुए Facebook पर एक पोस्ट डाली थी। इसके अलावा भी उसने मुख्यमंत्री पर कई अनर्गल आरोप भी लगाए थे।
तीन दिनों से पुलिस को छका रहा था आरोपी
इस मामले में जुर्म दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपी संतोष ठाकुर की तलाश में लगी हुई थी। उसके घर पर जब भी पुलिस जाती वो उससे पहले ही भाग जाता। इसके बाद पुलिस ने एक टीम को ही उसके पीछे लगा दिया। आखिरकार आज सुबह आरोपी जैसे ही अपने परिवार वालों से मिलने पहुंचा पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसकी जमानत की अर्जी निरस्त करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…