दंतेवाड़ा : जिले के कटेकल्याण इलाके में गुरूवार सुबह DRG जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में DRG जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के नक्सल प्रभावित चिकपाल क्षेत्र में DRG जवान पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीड मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में मारा गया नक्सली मुया मरकाम है जिसपर दर्जनों मामले दर्ज हैं और 5 लाख का इनाम भी उसपर था

दंतेवाड़ा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में नक्सलरोधी अभियान के अंतर्गत सुकमा, जगदलपुर और बस्तर DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीमें इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। इसके तहत हुई मुठभेड़ में आज पांच लाख के इनामी नक्सली को जवानों ने ढेर किया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…