रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज शाम गुरूवार को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो रहे हैं। बता दें कि वे यूपी में युवा संसद में भाग लेने जा रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस युवाओं को आकर्षित करने के लिए युवा संसद का आयोजन करने जा रही है। इसके तहत पूरे प्रदेश में युवाओं से संवाद किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज आगरा में युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओं से बातचीत करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम को आगरा जाएंगे।
सीएम बिलासपुर होते हुए आगरा रवाना होंगे। आगरा में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की ओर से घोषित ‘भर्ती विधान युवा घोषणा पत्र’ के बारे में वे युवाओं से चर्चा करेंगे। बता दें कि ये पूरा कार्यक्रम आगरा के आईटीसी मुगल रिसार्ट में आयोजित किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…