गणतंत्र दिवस की रात लहूलुहान हुआ सुकमा का जंगल, लाल आतंकियों ने की पूर्व उप सरपंच की हत्या
गणतंत्र दिवस की रात लहूलुहान हुआ सुकमा का जंगल, लाल आतंकियों ने की पूर्व उप सरपंच की हत्या

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित जिले में नक्सलियों का आतंक जारी है। इसी के तहत सुकमा के जंगलों में एक बार फिर नक्सलियों ने पूर्व उप सरपंच की हत्या कर दी। मिली जानकारी मुताबि।

मृतक व्यक्ति का नाम माड़वी देवा निवासी भेज्जी थाना क्षेत्र का है। वहीं मौके पर पुलिस परिजनों के साथ पहुंची है। पुलिस की जांच और परिजनों से पूछताछ के बाद ही ये स्पष्ट होगा कि पूर्व उप सरपंच की हत्या नक्सलियों ने की। इस पूरी घटना के बाद से ग्रामिणों में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसके बाद पंचनामा भर परिजन को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले नक्सलियों ने माड़वी देवा के पिता और भाई को भी मुखबिर का आरोप लगा कर मौत की सजा दी थी। इस हत्याकांड के बाद परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल बन गया है। हालांकि माड़वी देवा की हत्या का कारण अभी पता नही चल पाया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net