नेशनल डेस्क। देशभर में जारी कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत में कुल कोविड -19 सकारात्मकता दर 17 प्रतिशत है। मंत्रालय के प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, वरिष्ठ अधिकारी लव अग्रवाल ने कहा कि भारत में कुल केस लोड अभी भी 2 लाख से ऊपर है।

इस बीच, NCDC के निदेशक सुजीत सिंह ने बताया कि ओमाइक्रोन सब-वेरिएंट बीए.2 अब भारत में अधिक प्रचलित है। इससे पहले, वैरिएंट BA.1 अधिक प्रभावी था जब अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों का विश्लेषण किया जा रहा था स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित राज्य में कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु है।
इस बीच, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा और पश्चिम बंगाल में दैनिक केस लोड में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मंत्रालय ने पुणे, एर्नाकुलम और नागपुर को चिंता के जिलों के रूप में चिह्नित किया।
लव अग्रवाल ने कहा, “11 राज्यों में 50,000 से अधिक कोविड -19 सक्रिय मामले है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 2,86,384 नए कोविड -19 मामले और 573 मौतें दर्ज कीं गई है।
वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन के मूल वेरिएंट की तुलना में कई गुना तेजी से फैलता है। इस नए वेरिएंट के रूप ने सरकार के साथ-साथ वैज्ञानिकों की चिंता भी बढ़ा दी है। हालांकि, इसके लक्षण डेल्टा के मुकाबले कम गंभीर हैं, मगर इसका सब-वेरिएंट स्टील्थ ओमिक्रॉन चिंता का कारण बन गया है।
यह भी बताया जा रहा है कि स्टील्थ ओमिक्रॉन RT-PCR टेस्ट की पकड़ में भी नहीं आ रहा है। यही वजह है कि इस सब-वेरिएंट को लेकर वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…