डे-नाइट टीकाकरण अभियानः शहर के दो टीकारण केंद्रों में सुबह 8 से रात्रि 10 बजे तक लगेगा कोरोना का टीका

टीआरपी डेस्क। कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही बचाव है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी टीकाकरण तेज कर दिया है। अब शहीद स्मारक भवन और जिला अस्पताल पंडरी में डे नाइट टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

यहां सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक टीकाकरण के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे। शहीद स्मारक भवन के केंद्र प्रभारी शरद ठाकुर मोबाइल नंबर 9302123008 तथा जिला अस्पताल पंडरी केंद्र के प्रभारी डॉ. नीरज ओझा मोबाइल नंबर 9691654181 रहेंगे।

कामकाजी या मजदूर वर्ग जो अपनी व्यस्त दिनचर्या के कारण टीकाकरण के टाइम 10 से 5 के मध्य टीकाकरण नहीं करवा सकते हैं उन्हें अब सहुलियत मिलेगी। इससे टीकाकरण के कवरेज में बढ़त मिलेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर