टीआरपी डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आम बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश किया। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह चौथा बजट है। बजट में आयकर दरों या स्लैब में बदलाव की उम्मीद लगाए टैक्सपेयर्स को निराशा हाथ लगी है। आयकर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लोगों की यह जानने में भी उत्सुकता रही कि बजट में क्या महंगा हुआ और जरूरत की किन वस्तुओं के लिए अब उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी होगी। बजट के कारण जहां इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, जवाहरात-आभूषण, घड़ियां और कैमिकल्स सस्ते होंगे, वहीं विदेशी छाते महंगे हो जाएंगे।

सीधे शब्दों में कहें तो निर्मला सीतारमण के बजट में नौकरीपेशा लोगों, किसानों और कारोबारियों को कोई भी अहम सौगात नहीं मिली है। जैसे की बजट में टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। डिजिटल करेंसी पर 30 फीसद टैक्स लगा दिया है। वित्त मंत्री ने 60 लाख नौकरियां देने का वादा किया। शिक्षा के लिए 200 नए टीवी चैनल खोलने की घोषणा की। सीतारमण ने कहा, ‘इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी।’ जानिए Budget 2022 में वित्तमंत्री ने क्या-क्या ऐलान किया।

कॉर्पोरेट टैक्स घटाया गया
केंद्र सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 15 फीसदी करने का ऐलान किया है। दिव्यागों को भी टैक्स में राहत दी गई है। राज्य सरकार के कर्मचारियों के सामाजिक सुरक्षा लाभों में मदद करने और उन्हें केंद्र कर्मचारियों के बराबर लाने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के कर्मचारियों की टैक्स कटौती सीमा 14 प्रतिशत की जाएगी।
डिजिटल यूनिवर्सिटी की होगी स्थापना
सीतारण ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई में काफी नुकसान हुआ। एक क्लास एक टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा। वहीं डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना होगी।
नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा
बजट भाषण पढ़ते हुए सीतारमण ने कहा कि घरेलू तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्यों में और कृषि विश्वविद्यालय खोले जाएंगे। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा। वे अपने सिलेबस से फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ेंगे। गंगा कॉरिडोर में नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं छोटे उद्योग से मदद दी जाएगी।
संसद में वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रसायन मुक्त जैविक खेती को प्रोत्साहित दिया जाएगा. जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग पर भी सरकार का जोर है।
डिजिटल करंसी पर 30 फीसद टैक्स
वित्त मंत्री ने कहा कि डिजिटल करंसी से इनकम पर 30 फीसद टैक्स लगाया गया है। वर्चुअल करंसी के ट्रांसफर पर 1 फीसदी टीडीएस लगेगा। रुपए की डिजिटल करेंसी इसी वित्त वर्ष से चालू होगी।
गहनों और रत्न पर कस्टम ड्यूटी घटी
निर्मला सीतारमण ने कहा कि गहनों और रत्न पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसद कर दी गई है। नकली आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपए प्रति किलो रहेगी। स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और वर्ष के लिए बढ़ाई गई।
5G लॉन्चिंग
सीतारमण ने कहा कि 5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी। इसी वित्त वर्ष से 5जी सर्विस शुरू हो जाएगी।
बैटरी अदला-बदली नीति
वित्त मंत्री ने कहा कि ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते, क्योंकि जगह की कमी होती है। इस लिए बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी।
खेती में ड्रोन करेगा मदद
खेती में तकनीक का इस्तेमाल होगा। ड्रोन से फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटानाशकों का छिड़काव किया जाएगा।
नॉर्थ ईस्ट के लिए विकास योजना लॉन्च
वित्त मंत्री ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए योजना लॉन्च होगी। वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा।
80 लाख नए मकान बनाए जाएंगे
वित्त मंत्री ने कहा कि 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे। इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है।
25,000 किमी तक बढे़गी नेशनल हाईवे की लंबाई
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई 25,000 किमी तक बढ़ाया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को पीपीपी मोड्स पर लाया जाएगा।
400 वंदेभारत ट्रेनें आएंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। वहीं अगले तीन वर्षों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। 8 नई रोपवे का निर्माण होगा।
60 लाख युवाओं को नौकरियां मिलेगी
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसान, युवाओं को फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से अगले पांच सालों के दौरान 60 लाख नए रोजगार और 30 लाख करोड़ के अतिरिक्त उत्पादन की क्षमता रखी गई है।
जल्द आएगा LIC का IPO
वित्तं मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एयर इंडिया का विनिवेश पूरा हो गया है। अब LIC का IPO जल्द ही आएगा।
ग्लोबल मोर्चे में अर्थव्यवस्था को चुनौती
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ग्लोबल मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही है। इसके बावजूद देश में कोरोना महामारी से निपटने के सटीक उपाय किए गए हैं।
अगले 25 साल का ब्लूप्रिंट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इस बार के बजट में अगले 25 वर्ष के लिए ब्लूप्रिंट पेश किया जा रहा है। देश में आर्थिक रिकवरी को मजबूत करने पर फोकस है
वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश कर दिया है। ये उनका चौथा बजट है। इस बार भी बजट पेपरलेस पेश किया जा रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…