TRP डेस्क : आज सुबह मुंबई से भुज के लिए उड़ान भरी एक फ्लाइट के इंजन का एक हिस्सा टूट कर अलग हो गया। दरअसल एलायंस एयर के एयरक्राफ्ट VT-RKJ 91-625(BOM-BHJ) ने आज सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर मुंबई से उड़ान भरी। इसके ठीक बाद मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) ने सूचना दी कि “विमान का इंजन काउलिंग (कवर) टेकऑफ़ के बाद रनवे पर पाया गया है।” जिसका अर्थ है कि विमान के इंजन का कवर उड़ान भरने के दौरान या उससे पहले ही अलग हो चूका था। और विमान ने बिना इंजन काउलिंग के ही उड़ान भरी है।

हालांकि विमान को सुरक्षित भुज एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है। इंजन काउलिंग (Engine Cowling) के निकल जाने के बाद भी विमान ने उड़ान भरने से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। इस घटना को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation – DGCA) ने जांच शुरू कर दी है।

विमान विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटना के लिए खराब रखरखाव कार्य को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि “काउलिंग निकलने की घटनाएं आमतौर पर मेंटेनेंस की कमी के कारण होती हैं। यदि लैचेस (Latches) पूरी तरह सहीं तरीके से नहीं लगे हों और उन्हें वैसे ही छोड़ दिया जाए तो ऐसा होता है। हालांकि विमान के चालक क्रू को भी उड़ान भरने से पहले ही यह सुनिश्चित कर लेना था कि विमान पूरी तरह सुरक्षित अवस्था में है।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर