टीआरपी डेस्क। Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड के राजनीतिक दलों में महिलाओं की भागीदारी में बढ़ोतरी साफ दिखाई दे रही है। लेकिन ये बढ़ोतरी सिर्फ महिला उम्मीदवारी के मामले में ही नहीं है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि विधानसभा चुनावों में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ी है। इसके साथ ही, आंकड़े ये भी बता रहे हैं कि 2017 के विधानसभा चुनावों के मुकाबले 2022 में आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

2017 के विधानसभा चुनावों में, लगभग 14 प्रतिशत (637 में से 91) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, 2022 के विधानसभा चुनावों में आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 17 प्रतिशत (626 में से 107) हो गई है। आपराधिक मामले वाले 107 में से 61 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए। गंभीर आपराधिक मामलों में मुख्य रूप से ऐसे अपराध शामिल होते हैं जिनमें अधिकतम पांच साल या उससे अधिक की सजा होती है और ऐसे अपराध जो गैर-जमानती हैं। पिछले चुनाव में यह संख्या 54 थी जो कि अब 61 तक पहुंच गई है।
आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों की संख्या
उत्तराखंड में कांग्रेस ने सबसे अधिक (23) उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जिनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) का नम्बर आता है जिसके 15 उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले हैं तो BJP के 13। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने भी आपराधिक मामलों वाले 10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के पास आपराधिक छवि वाले सबसे कम 7 उम्मीदवार हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि कुल 6 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले दर्ज हैं। इनमें एक के खिलाफ बलात्कार का मामला भी है। चार उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या या हत्या के प्रयास के मामले घोषित किए हैं।
लखपति पहले से ज्यादा, करोड़पति उससे भी ज्यादा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करोड़पतियों की संख्या में पिछले चुनाव के मुकाबले 10 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2022 के चुनावों में 40 प्रतिशत (626 में से 252) उम्मीदवार करोड़पति हैं। 2017 के चुनावों में यह संख्या 30 प्रतिशत (637 उम्मीदवारों में से 200) थी। चुनाव मैदान में करीब 40 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं।
मैदान में क़रीब 40 फ़ीसदी उम्मीदवार करोड़पति
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करीब 45 फीसदी (626 में से 283) उम्मीदवारों के पास 50 लाख रुपये से कम की संपत्ति है। इसके बाद 176 उम्मीदवार ऐसे हैं जो 50 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये वाले वर्ग के अंतर्गत आते हैं। इतना ही नहीं, 69 उम्मीदवारों ने बताया है कि उनकी संपत्ति 5 करोड़ रुपये से अधिक की है। दोनों राष्ट्रीय दलों बीजेपी और कांग्रेस के पास 80 प्रतिशत से अधिक करोड़पति उम्मीदवार हैं। एडीआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि AAP के करीब आधे उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि बीएसपी और यूकेडी के तीन उम्मीदवारों में से एक-एक करोड़पति है।
उत्तराखंड क्रांति दल में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा
उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों के मुकाबले महिला उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा (14 फीसदी) हिस्सेदारी दी है। पार्टी ने 6 महिला और 36 पुरुष उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। रिपोर्ट के अनुसार, 2017 के चुनावों में महिला उम्मीदवारों का प्रतिशत 9 प्रतिशत (637 में से 56) था, जो 2022 के विधानसभा चुनावों में बढ़कर 10 प्रतिशत (626 में से 62) हो गया है।
राज्य में बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने 11 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया है। बीजेपी के 62 पुरुष और 7 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि SP के 47 पुरुष और 6 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। AAP ने अपने उम्मीदवारों में 10 फीसदी हिस्सा महिलाओं को दिया है, जबकि कांग्रेस 7 फीसदी महिला उम्मीदवारों के साथ पीछे चल रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…