महाराष्ट्र और हरियाणा : महाराष्ट्र और हरियाणा (Maharashtra & Haryana) में मतदान का समय

समाप्त हो चुका है। शाम पांच बजे तक के निर्वाचन आयोग (Election Commission) के आंकडो़ं से
जाहिर होता है कि मतदाताओं ने चुनाव को लेकर उत्साह (Voter interest) नहीं दिखाया है। निर्वाचन
आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 44.05 फीसदी (44.05%) वहीं हरियाणा में मतदान का
प्रतिशत 51.93 रहा है।
जबकि 2014 में हुए चुनाव में दोनों राज्यों में जमकर मतदान हुआ था महाराष्ट्र में 63.38% फीसदी मतदान
हुआ था जो आज हुए मतदान से करीब 18.30 फीसदी ज्यादा था वहीं हरियाणा में 2014 में हुए चुनाव में
76.54% वोटिंग हुई थी और आज हुई वोटिंग 2014 की तुलना में करीब 25 फीसदी कम है। बहरहाल ये
आंकड़े अंतिम नहीं है देर शाम तक मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है लेकिन ये साफ हो गया है कि आज
हुए मतदान का प्रतिशत पिछले चुनाव के प्रतिशत तक नहीं पहुंच पाएग।
कम मतदान होने के पीछे राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सरकार कि नीतियों और कमजोर विपक्ष
की वजह से लोगों का मतदान से रुझान कम हुआ है। कम मतदान (Polling) होने का किसकों फायदा मिलेगा
ये कह पाना मुश्किल है लेकिन ये जरूर है कि 24 अक्टूबर को परिणाम चौकाने वाले हो सकते है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें।