रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की दोपहर 3 बजे से जारी अहम बैठक समाप्त हो चुकी है। इस बैठक में पार्टी द्वारा जारी सदस्यता अभियान पर मंथन किया गया। बता दें कांग्रेस ने 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था।

इसके एवज में पार्टी अभी तक 36 हजार नए कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस का सदस्य बना सकी है। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दो टूक कहा कि जो भी पार्टी के हित में काम करेगा वह टिका रहेगा। इसी के साथ ही उन्होंने राज्यसभा की सीटों को लेकर किसी प्रकार का जवाब न देते हुए सबकुछ आलाकमान पर छोड़ दिया।