रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई 12 मार्च शनिवार को दोपहर 2.05 बजे मुंबई से रायपुर पहुचेंगे। वे दोपहर 2.15 बजे सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। शाम 4 बजे राजीव भवन रायपुर में शहर एवं जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे। रात्रि 7 बजे सर्किट हाउस में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।

हुसैन उमर 13 मार्च रविवार दोपहर 12 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिये रवाना होंगे। दोपहर 2 बजे बिलासपुर पहुंचकर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे। शाम 5 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रात्रि 7 बजे रायपुर पहुंचकर कांग्रेसजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।
14 मार्च सोमवार को सुबह 11 बजे हुसैन उमर रायपुर से महासमुंद के लिये रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे महासमुंद पहुंचकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे महासमुंद से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 4 बजे रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी का डिजिटल सदस्यता अभियान चल रहा है और इस दौरान प्रदेश भर में 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। सदस्यता अभियान के बाद संगठन चुनाव का दौर शुरू हो जायेगा, जिसके लिए समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है। इसी के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी हुसैन उमर दलवाई का यह दौरा होने जा रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…