टीआरपी डेस्क। पंजाब विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के साथ आम आदमी पार्टी को इस जीत का बोनस भी मिला है। राज्यसभा में आब आप पार्टी के 5 और सांसद बैठेंगे। दरअसल 31 मार्च को राज्यसभा के चुनाव होने हैं। पंजाब में चुनाव जीतने के बाद अब राज्यसभा में आप पार्टी के 5 सांसद बढ़ जाएंगे।

बता दें कि इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है। इन 13 सीटों में से 5 राज्यसभा सांसद पंजाब (Punjab) से, 3 केरल (Kerala) से, दो असम (Assam) से होंगे। इसके अलावा हिमाचल (Himachal), त्रिपुरा (Tripura) और नगालैंड (Nagaland) से एक-एक सांसद का चुनाव होगा
उल्लेखनीय है कि 2 से 9 अप्रैल के बीच ये सभी 13 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। कार्यकाल पूरा करने वाले सांसदों में असम से रानी राना और निपुन बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, सोमाप्रसाद के और एम वी शेयम्स कुमार, नगालैंड से के जी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल और शमशेर सिंह ढिल्लों शामिल हैं।
राज्य सभा के आठ सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को और पंजाब के पांच सदस्यों का कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा होने जा रहा है। इस कारण ये सीटें खाली हो रही हैं। जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा भी हैं। असम से रानी राना और निपुन बोरा, केरल से सोमाप्रसाद के और एम वी शेयम्स कुमार, नगालैंड से के जी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से प्रताप सिंह बाजवा, नरेश गुजराल, सुखदेव सिंह, श्वेत मलिक और शमशेर सिंह ढिल्लों शामिल हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…