Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 3,451 नए मरीज, 20 हजार से अधिक हुए एक्टिव केस, 40 की मौत
Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 3,451 नए मरीज, 20 हजार से अधिक हुए एक्टिव केस, 40 की मौत

नेशनल डेस्क। देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी वैक्सीन लगाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,539 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,30,01,477 हो गई है।

इस बीच 60 और मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मौतों का आंकड़ा 5,16,132 पर पहुंच गया है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 30,799 रह गई है, यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 4,491 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.73 प्रतिशत हो गई है. देश में अभी तक कुल 4,24,54,546 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 180.80 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। संक्रमण की दैनिक दर 0.35 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.42 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 78.12 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 7,17,330 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर