नेशनल डेस्क। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राज्यों की स्थिति के आकलन के लिए पांच वरिष्ठ नेताओं का चयन किया है। सोनिया गांधी ने इसके लिए संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव देते हुए वरिष्ठ नेताओं का चुनाव किया है। जो अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस की स्थिति पर नजर रखेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने पांच राज्यों के आकलन के लिए जिन नेताओं का नाम सुझाया है वो इस प्रकार है।
- जयराम रमेश, मणिपुर
- अजय माकन, पंजाब
- राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल, गोवा
- कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश
- अविनाश पांडे, उत्तराखंड

बता दें 16 मार्च (बुधवार) को कांग्रेस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि “कांग्रेस अध्यक्ष ने चुनाव के बाद की स्थिति का आकलन करने के लिए नेताओं को नियुक्त किया है और तत्काल प्रभाव से विधायक उम्मीदवारों और महत्वपूर्ण नेताओं से राज्यों में संगठनात्मक परिवर्तन का सुझाव दिया है।”
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी पांच राज्यों में चुनाव के बाद सभी प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने को कहा गया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…