नेशनल डेस्क। भारत में कोरोनावायरस के नए केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यह भी कहां जा रहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर खत्म होते दिख रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,259 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं एक दिन पहले कोरोना के 1270 मामले सामने आए थे। नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,485,534 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में इस वायरस से कुल 35 लोगों की मौत हुई है।
देश में अब कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 5,21,070 पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1705 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। भारत में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही गिरावट राहत का संकेत देती दिखाई दे रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…